
हाथरस 15 दिसंबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन के एक गांव निवासी युवती की शादी करीब 7 वर्ष पहले मथुरा के थाना राया क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। पिता ने शादी में करीब सात लाख रुपए खर्च किए थे। शादी में कम दहेज को लेकर पति व ससुराल के लोग आए दिन परेशान करने लगे। आरोप है कि पति एक अईयाश और शराबी किस्म का व्यक्ति है। अपनी इन बुरी आदतों की बजह से वह कर्ज में डूब गया है। इसलिये पैसे की मांग कर रहा है। आरोप है कि विवाहिता अपने घर से उसकी पैसों की मांग पूरी नहीं कर पायी तो वह वैश्यावृति करने के लिये दबाब बनाने लगा। अपने शराबी दोस्तों को घर लाने लगा और उनको उसके साथ घर में अकेला छोडकर चला जाता। विवाहिता पर दबाब बनाता कि वह अपने दोस्तों से फोन पर बातें करे ताकि उनके दोस्तों का मनोरंजन होता रहे और वह लोग कर्ज का तगादा न करें। जैसे तैये करके अपनी इज्जत बचाती थी, लेकिन पानी सिर से ऊपर हो गया, तो विवाहिता अपने माता पिता के पास आ गई। आरोप है कि पति ने मारपीट करते हुए कहने लगा कि अगर तू बाहर किसी के साथ नहीं कर सकती है तो मेरे दोस्त के साथ सम्बन्ध बना ले। जिनसे मैंने कर्ज लिया है, उसकी बजह से भी मेरा सारा कर्ज चुकता हो जायेगा। दोस्त आया तो उसके बहुत हाथ पैर जोडे और चीखी चिल्लाई तब वह माना। इस बात की शिकायत जेठानी से की तो वह उसी को ही बुरा भला कहने लगी। आरोप है कि जेठ-जेठानी मारपीट कर गांव के बाहर छोड़ गए। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस जांच में जुटी है।












