
हाथरस 15 दिसंबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव महौ में बघराया निवासी मोहित पुत्र महीपाल शराब के ठेके के पास कैंटीन का संचालन करता है। मोहित का अतुल पुत्र मुन्ना लाल निवासी गांव नगला आल थाना हसायन से कुछ दिनों पहले विवाद हो गया था। रविवार की दोपहर को कार में सवार होकर आए आरोपियों ने मोहित के ऊपर ताबड़-तोड़ फायरिंग कर दी। कैंटीन के पास खड़े 25 वर्षीय अमित कुमार पुत्र रिषीपाल निवासी मोहब्बतपुरा गोली लगने से घायल हो गया। यहां पर हुई फायरिंग से लोग दहशत में आ गए। घायल को जिला अस्पताल से गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष के मोहित पुत्र महीपाल, दुष्यन्त पुत्र महीपाल, तेजू उर्फ तेजवीर पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी बघराया थाना हाथरस जंक्शन के अलावा 6-7 अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष के अतुल पुत्र मुन्ना लाल निवासी नगला आल थाना हसायन, मोहित पुत्र धर्मपाल, अन्शुल पुत्र धर्मपाल निवासी बघराया, रामू पुत्र श्यामवीर निवासी दतौरा थाना हाथरस जंक्शन, विजेन्द्र पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी गढी धारु थाना हाथरस जक्शन, तरुण उर्फ तन्ना पुत्र चन्द्र प्रकाश निवासी कस्बा जंक्शन के अलावा 7-8 अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।












