सिकंदराराऊ (हसायन) 15 दिसंबर । हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सलेमपुर में एक व्यक्ति ने अपनी दो वर्षीय बेटी कृतिका के साथ हुई गंभीर घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की। पीड़ित पिता विजयपाल पुत्र सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर वह अपनी बेटी को परचून की दुकान पर सामान दिलाने गए थे। इस दौरान, पड़ोस की एक महिला ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने घर के अंदर ले जाकर उसका गला दबाने की कोशिश की। विजयपाल ने तुरंत घटना का संज्ञान लिया और अपनी बेटी को बचाया। उन्होंने बताया कि महिला ने गुस्से में उल्टी-सीधी गालियाँ और धमकियाँ भी दीं। महिला ने कहा कि “तुमने मेरे ससुर का खेत छुड़वा दिया है, जब तक तुम्हें या परिवार के किसी सदस्य को नुकसान नहीं पहुँचाती, चैन से नहीं बैठूँगी।” इस घटना के बाद विजयपाल अपनी बेटी को लेकर घर लौटे और अपनी मॉ को पूरी घटना से अवगत कराया। जब विजयपाल की मॉ ने महिला के पास शिकायत के लिए जाने का प्रयास किया, तो महिला ने उनके साथ भी गाली-गलौज और मारपीट की। पीड़ित पिता ने कोतवाली पुलिस में लिखित तहरीर दी और पुलिस अधीक्षक से सख्त कार्रवाई की मांग की है।












