सिकंदराराऊ (हसायन) 15 दिसंबर । कोतवाली क्षेत्र में सोमवार दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे, एक पुलिस वाहन गली के मोड़ पर अचानक नाली में फंस गया। यह वाहन कोतवाली लौटते समय गली के मोड़ पर झुकते हुए नाली में एक साइड का पहिया फंस जाने से जाम हो गया। जानकारी के अनुसार, वाहन में महिला और पुरुष पुलिस कर्मी सवार थे। जैसे ही वाहन झुक गया, पुलिस कर्मी तुरंत वाहन से बाहर निकल गए। इसके बाद, मोहल्ले के कुछ युवा गाड़ी को धक्का देकर नाली से निकालने में मदद की। इस प्रयास के बाद ही वाहन कोतवाली के लिए सुरक्षित रूप से रवाना हो पाया। बताया गया कि यह वाहन मोहल्ला किला खेडा स्थित प्राचीन श्री हनुमान महाराज की बगीची परिसर में छात्रों को जागरूकता कार्यक्रम देने के बाद वापसी के दौरान फंसा था। पुलिस कर्मियों ने छात्र-छात्राओं को नियम-कानून की जानकारी देने के बाद कोतवाली लौटते समय यह घटना घटी। स्थानीय युवाओं की मदद से वाहन को निकालने के बाद पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी के लिए सुरक्षित रूप से कोतवाली लौट गए।












