
हाथरस 15 दिसंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में जलेसर रोड स्थित कांशीराम कॉलोनी में ऑपरेशन जागृति फेज-05 अभियान के तहत महिलाओं, बालिकाओं और आम जनता के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाह, क्षेत्राधिकारी नगर योगेश कृष्ण नारायण, क्षेत्राधिकारी लाइन श्यामवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर, प्रभारी महिला शिकायत प्रकोष्ठ और अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं को ऑपरेशन जागृति के प्रमुख उद्देश्य जैसे नाबालिग बच्चों/किशोरियों की सुरक्षा एवं संरक्षण, प्रेम संबंधों में घर से भागने (Elopement) की रोकथाम, सोशल मीडिया और मोबाइल के दुरुपयोग के दुष्प्रभाव, अभिभावक और बच्चों के बीच संवाद को बढ़ावा, महिला और बाल अपराधों की रोकथाम, POCSO Act, बाल विवाह निषेध अधिनियम, साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी व फर्जी प्रेम जाल से बचाव, हेल्पलाइन नंबर और सुरक्षा संबंधित सेवाओं (1090, 1098, 1930, 112, 181, 1076, 102, 108) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही पम्पलेट वितरित कर अभियान का प्रचार-प्रसार किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किशोरावस्था जीवन का संवेदनशील समय है। इस उम्र में प्रेम और आकर्षण स्वाभाविक होते हैं, लेकिन बिना समझे निर्णय—जैसे घर से भागना, अनजान लोगों पर विश्वास करना या सोशल मीडिया के प्रभाव में आना—बच्चों और उनके परिवार के लिए गंभीर संकट खड़ा कर सकते हैं। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे डाँट-फटकार के बजाय संवाद और विश्वास के माध्यम से बच्चों को सही मार्ग दिखाएँ। कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा और कानूनी प्रावधानों के साथ-साथ सुरक्षा सेवाओं और हेल्पलाइन का निर्भीक उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाना और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। यह अभियान 13 दिसंबर से 23 दिसंबर 2025 तक आगरा जोन के प्रत्येक जनपद में चलाया जा रहा है और इसका लक्ष्य महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।












