सादाबाद में घना कोहरा छाया, जनजीवन प्रभावित, पूरे दिन नहीं निकली धूप, ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे बच्चे

सादाबाद 15 दिसंबर । आज सीजन का सबसे घना कोहरा छाया रहा। सुबह से ही पूरा क्षेत्र कोहरे की चादर में लिपटा रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों की गति धीमी हो गई और चालकों को हेडलाइट व फॉग लाइट जलाकर चलना पड़ा। घने कोहरे का असर पूरे दिन बना रहा। सुबह से शाम तक सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए, जिससे ठंड में भारी वृद्धि हुई। ठिठुरन भरी सर्दी ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया। बाजारों और सड़कों पर लोग गर्म कपड़ों में लिपटे दिखे, जबकि आवश्यक कार्यों के लिए ही लोग घरों से बाहर निकले। इस दौरान स्कूली बच्चों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। भीषण ठंड और कोहरे के बावजूद प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश घोषित नहीं किया। सुबह-सुबह बच्चे ठंड में स्कूल पहुंचने को मजबूर हुए। कई विद्यालयों में बच्चे ठिठुरते हुए देखे गए। कुछ स्कूलों में बच्चों ने ठंड से बचने के लिए आग जलाकर हाथ सेंके, जबकि अन्य जगहों पर बच्चे आपस में सिमटकर खड़े दिखाई दिए। अभिभावकों ने कहा कि इतनी कम दृश्यता और अत्यधिक ठंड में बच्चों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को देखते हुए अवकाश घोषित किया जाना चाहिए था। उन्होंने यह भी बताया कि कोहरे के कारण रास्तों में खतरा बना रहा, जिससे बच्चों के स्कूल आने-जाने में दिक्कतें आईं।












