
सादाबाद 15 दिसंबर । पुलिस की आपातकालीन सेवा 112 की एक पीआरवी वैन सड़क पर खराब हो गई। पुलिसकर्मियों को वाहन को स्टार्ट करने के लिए धक्का लगाना पड़ा। जानकारी के अनुसार, यह पीआरवी वैन ड्यूटी के दौरान अचानक बंद हो गई। कई प्रयासों के बावजूद जब वाहन स्टार्ट नहीं हुआ, तो पुलिसकर्मियों ने उसे सड़क किनारे से हटाने के लिए धक्का लगाना शुरू कर दिया। इस स्थिति पर लोगों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि आपातकालीन सेवा के वाहन ही खराब होंगे, तो आम जनता को समय पर सहायता कैसे मिलेगी। इस मामले पर जब पुलिस अधिकारियों से पुछा गया तो 112 प्रभारी ने बताया कि संबंधित पीआरवी वैन काफी पुरानी हो चुकी है और तकनीकी खराबी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस वैन को तत्काल बदला जा रहा है ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न हो। सीओ अमित पाठक ने बताया कि पीआरवी वैन में आई तकनीकी खराबी का संज्ञान लिया गया है। उन्होंने कहा कि खराब वाहन को तुरंत हटाकर एक नई पीआरवी वैन उपलब्ध कराई जा रही है। सीओ अमित पाठक ने जोर दिया कि उनकी प्राथमिकता है कि 112 सेवा बिना किसी बाधा के जनता तक पहुंचती रहे।












