
हाथरस 15 दिसंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाह, क्षेत्राधिकारी नगर योगेंद्र कृष्ण नारायण, क्षेत्राधिकारी लाइन श्यामवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर सहित फोर्स मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने जलेसर रोड, कांशीराम कॉलोनी, मुख्य बाजार, तिराहा/चौराहा आदि प्रमुख स्थानों पर पैदल भ्रमण कर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने बाजारों में व्यापारियों और नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।












