
हाथरस 15 दिसंबर । जनपद हाथरस में शीतलहर एवं भारी ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने जिलाधिकारी हाथरस को पत्र भेजकर जनपद के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है, जिससे विशेष रूप से छोटे एवं मासूम बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि कड़ाके की ठंड में प्रातःकाल स्कूल जाने से बच्चों को सर्दी, खांसी, बुखार सहित अन्य मौसमी बीमारियों का खतरा बना रहता है। ऐसे में विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि जनपद के छात्र-छात्राओं के हित में त्वरित निर्णय लेकर ठंड से राहत प्रदान की जाए।















