
हाथरस 15 दिसंबर । हाथरस के हलवाई खाना स्थित श्री पारसनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़े मंदिर में भगवान श्री पारसनाथ एवं श्री चंद्रप्रभु भगवान का जन्म एवं तप कल्याण महोत्सव सोमवार को श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ धूमधाम से मनाया गया। प्रातः 7 बजे से प्रारंभ हुआ पूजन कार्यक्रम दोपहर 4 बजे तक चला। दो दिवसीय महामस्तकाभिषेक एवं श्री चौसठ ऋद्धि महामंडल विधान के दूसरे दिन भगवान श्री पारसनाथ पर सोने के कलश से प्रथम अभिषेक की बोली अलीगढ़ के गिरीश जैन ने ली, जबकि दूसरी बोली देवेंद्र जैन व विवेक जैन, तृतीय बोली राकेश जैन लुहाड़िया पुत्र मयंक जैन व मुकेश जैन तथा चतुर्थ बोली संजीव जैन भूरा ने ली। आरती की बोली हलवाई खाना की जैन महिला मंडल द्वारा ली गई, वहीं शांति धारा की बोली मंदिर प्रबंधक राकेश चंद जैन लुहाड़िया, मुकेश जैन, मयंक जैन एवं राजेश जैन बैंक वालों ने ली। भगवान को विराजमान करने की बोली कमलेश जैन लाल वाले व मयंक जैन ने ली। कार्यक्रम का शुभारंभ जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन की धर्मपत्नी शशि जैन द्वारा 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की और भजनों पर नृत्य कर धर्मलाभ प्राप्त किया। प्रतिष्ठाचार्य राकेश भैया जी द्वारा ऋद्धि मंत्रों के साथ 108 कलशों से भगवान श्री पारसनाथ एवं श्री चंद्रप्रभु भगवान का महामस्तकाभिषेक कराया गया। मूलनायक भगवान श्री पारसनाथ की प्रतिमा पर 108 कलशों से अभिषेक की बोली पवन जैन ने ली। इस अवसर पर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य श्री समय सागर जी मुनि महाराज एवं प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी श्री राकेश भैया जी के सान्निध्य में चौसठ ऋद्धि महामंडल विधान संपन्न हुआ, जिसके उपरांत विश्व शांति महायज्ञ एवं हवन पूजन कराया गया। कार्यक्रम में मंदिर प्रबंधक राकेश जैन, जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन, उत्तरांचल तीर्थ क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष शैलेंद्र एडवोकेट सहित अलीगढ़ व हाथरस से आए अनेक गणमान्य जैन समाज के लोग उपस्थित रहे। आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं की सहभागिता रही और पूरे वातावरण में भक्ति व आध्यात्मिकता की अनुभूति बनी रही।















