
हाथरस 15 दिसंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा आज थाना हाथरस जंक्शन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, हवालात, मालखाना, मिशन शक्ति केन्द्र एवं थाना परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय में अभिलेखों व रजिस्टरों के रखरखाव की स्थिति देखी और उन्हें अद्यावधिक रखने के निर्देश दिए, साथ ही परिसर में समुचित साफ-सफाई, बिजली के तारों को व्यवस्थित करने एवं कक्षों में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित को दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक हाथरस ने थाना परिसर में मौजूद फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का त्वरित व प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के तहत थाना हाथरस जंक्शन पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्र का निरीक्षण कर वहां की मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली तथा महिला फरियादियों की शिकायतें शालीनता व संवेदनशीलता के साथ सुनकर उनका शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिलाओं व बालिकाओं को 1090 वीमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 108 एम्बुलेंस, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड लाइन सहित अन्य जनकल्याणकारी सेवाओं की जानकारी देकर जागरूक करने तथा महिला सशक्तिकरण से जुड़ी शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखने, मंदिरों, बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों व वस्तुओं की गहन चेकिंग कराने तथा महिलाओं की अधिक आवाजाही वाले क्षेत्रों में महिला पुलिस कर्मियों एवं एंटी रोमियो टीम की निरंतर पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक को दिए।















