
हाथरस 15 दिसंबर । थाना सिकंद्राराऊ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थान जीटी रोड पर चलती गाड़ी से स्टंट करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा स्टंट में प्रयुक्त वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है। दिनांक 14 दिसंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक चलती कार से बाहर निकलकर डांस करता दिखाई दे रहा था, जिससे सड़क पर आने-जाने वाले आमजन को परेशानी हो रही थी और दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा वाहन व युवक की पहचान कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश प्रभारी निरीक्षक थाना सिकंद्राराऊ को दिए गए। निर्देशों के क्रम में थाना सिकंद्राराऊ पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे आरोपी अरमान पुत्र शकील निवासी मोहल्ला नोखेल कस्बा सिकंद्राराऊ, थाना सिकंद्राराऊ जनपद हाथरस को गिरफ्तार किया तथा वीडियो में प्रयुक्त रेनॉल्ट ट्राइबर कार को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया। मामले में थाना सिकंद्राराऊ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।















