
हाथरस 15 दिसंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा धुंध के मौसम को ध्यान में रखते हुए थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में यातायात टीम के साथ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली, एंबुलेंस, ट्रक, लोडर सहित अन्य भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। आज चलाए गए इस अभियान में रात के समय होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से वाहनों पर लगी पुरानी व क्षतिग्रस्त टेप हटाकर नई रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई। पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि रिफ्लेक्टर टेप लगाने से वाहनों की दृश्यता बढ़ती है, जिससे वे रात अथवा कम रोशनी में भी आसानी से दिखाई देते हैं और दुर्घटनाओं की संभावना कम होती है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि धुंध के दौरान विशेष सतर्कता बरतें, वाहन आपस में उचित दूरी बनाकर रखें तथा धीमी गति से वाहन चलाएं। साथ ही यातायात नियमों का पालन कर स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ अन्य राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का संदेश दिया गया।














