
हाथरस 14 दिसंबर । कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव कोटा निवासी नेमवती के 35 वर्षीय पति कुंवरपाल की 11 दिसंबर को अचानक मौत हो गई थी। इसके डेढ़ घंटे बाद ही कुंवरपाल के छोटे भाई बॉबी की भी मौत हो गई। दोनों भाइयों की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया। परिवार ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया था और अंतिम संस्कार कर दिया। कुंवरपाल ने अपने पीछे पत्नी नेमवती और दो बच्चों को छोड़ा है, जबकि बॉबी अविवाहित था। अपने पति और देवर की मौत के बाद नेमवती काफी सदमे में है। इसी बात के चलते उसने रविवार की दोपहर को फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने उसे फंदे से उतारा और तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।










