
हाथरस 14 दिसंबर । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव नगला कलू निवासी 25 वर्षीय आमीन पुत्र वकील खां नगला खिरनी निवासी व्यक्ति के मिट्टी के ट्रैक्टर-ट्रॉली पर मजदूरी करता था। शनिवार की देररात को वह खेड़ा परसौली के निकट ट्रैक्टर-ट्रॉली में फावड़े से मिट्टी भर रहा था। इसी दौरान मिट्टी का ढाह खिसक गई और आमीन मिट्टी व ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच फंस कर घायल हो गया। यह देख मौके पर मौजूद लोगों ने उसे आनन-फानन में रात को करीब 11:30 बजे जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। परिवार के लोग शव लेकर घर चले गए। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया। हादसे की सूचना मिलने पर चंदपा पुलिस गांव पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। यहां पर परिवार व गांव के लोगों की भीड़ लग गई। मृतक की करीब तीन साल पहले शादी हुई थी। उसकी नौ माह की बच्ची है।










