
हाथरस 14 दिसंबर । कोतवाली सहपऊ के कस्बा सहपऊ निवासी योगेंद्र वर्मा ने आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर हतीसा के निकट भारत पैट्रोलिय का पंप खोला है। यहां पर गांव तरफरा निवासी व्यक्ति सेल्समैन के पद पर काम करता था। वह पहली बार 29 नवबंर को काम पर आया था। शनिवार की दोपहर सेल्समैन बिना कुछ बताए 40 हजार रुपए लेकर पैट्रोल पंप से फरार हो गया। इस बात की जानकारी पंप स्वामी ने तुरंत डायल डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को दी। पंप के बगल में खाली पड़ी जगह से एक बैग मिला, जिसमें कपड़े थे, लेकिन नकदी नहीं थी। पुलिस ने इस बैग की भी गहन तलाशी ली। पुलिस फरार हुए सेल्समैन की तलाश में जुटी है।










