
हाथरस 14 दिसंबर । स्वर्गीय आरके जैन मेमोरियल ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज एस वारियर व घातक वॉरियर के बीच फाइनल मैच खेला गया। घातक वॉरियर के कप्तान सौरभ चंद्रा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने आखिरी ओवर की आखिरी बॉल पर दो विकेट से जीत हासिल की। सबसे पहले एस वॉरियर्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। एस वारियर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोल खोकर 185 रन बनाए, जिसमें गौरव कुमार ने धुआंधार 41 बॉल में 81 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके व 7 छक्के शामिल रहे। जबकि गेंदबाजी में मोहित, राहुल तीरथ व नितिन ने एक-एक विकेट लिया। वहीं जतिन मावी ने दो महत्वपूर्ण विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी घातक वॉरियर्स की टीम ने 186 रनों का पीछा करते हुए आखिरी ओवर की आखिरी बॉल में रोमांचक जीत हासिल की। घातक वॉरियर्स के कप्तान सौरभ चंद्रा ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाई। घातक वॉरियर्स की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहित ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। वहीं अंत में तीरथ सिंह ने ताबड़तोड़ 12 बलों में 16 रनों व सौरव चंद्र ने 18 बलों में 36 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

नगर के प्रमुख समाजसेवी व फोकस ग्रुप के डायरेक्टर डॉ विकास शर्मा ने विजेता टीम के कप्तान सौरभ चंद्रा को चम-चमाती हुई ट्रॉफी दी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जतिन मावी व मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार अंकुर चौधरी को मिला। मैच के अंपायर मनोज शर्मा कानू व कृष्णा रहे। जबकि कॉमेंट्री सुनील बेनीवाल व आयोजक सौरभ जैन ने की। वही इस फाइनल मैच के दौरान नगर के कई वरिष्ठ व पूर्व क्रिकेटर मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से रूपराम शर्मा, संदीप जैन सन्नू सूरत, यशपाल सिंह टीटी, कमल कपूर आगरा, वीरेंद्र गुप्ता कप्तान, सतीश शर्मा, अनुराग चतुर्वेदी, संजीव वर्मा, राकेश सिंह, दिनेश महाजन, प्रभु दयाल दीक्षित, पदम लाल शर्मा, गोपाल शर्मा, सुधाकर शर्मा, संजय ग्रोवर कमलकांत दोबरावाल, मोनू अग्रवाल, योगेश वार्ष्णेय, सतीश शर्मा, अनुराग चतुर्वेदी, संजीव वर्मा, राकेश सिंह, दिनेश महाजन, डॉ नितिन मिश्रा, आयोग दीपक, डॉ विकास शर्मा फोकस ग्रुप वाले आदि शामिल रहे।










