सिकंदराराऊ (हसायन) 14 दिसंबर । कोतवाली क्षेत्र के गांव लोधीपुर पट्टी देवरी के माजरा करारमई पट्टी देवरी में शनिवार 13 दिसंबर की शाम उस समय हंगामा मच गया, जब एक अप्रशिक्षित झोलाछाप चिकित्सक गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों का उपचार करता पाया गया। बताया गया कि उक्त व्यक्ति इससे पहले भी गांव में दवाइयां देकर गया था, जिनके सेवन से कई ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा था। शनिवार को वह एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन से विभिन्न बीमारियों की जांच बताकर मरीजों को दवाइयां दे रहा था। पूर्व में दवाओं से नुकसान झेल चुके ग्रामीणों ने उसे गांव में ही पकड़ लिया, जिससे मौके पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन के चिकित्सा प्रभारी को दी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों ने झोलाछाप चिकित्सक को थाना हसायन कोतवाली लाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मामले में गांव के पूर्व प्रधान मुकेश कुमार ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पूर्व प्रधान का आरोप है कि यह अप्रशिक्षित व्यक्ति आयुर्वेदिक के नाम पर गलत व एक्सपायरी दवाइयां बांटकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है, जिससे उन्हें स्वयं भी गंभीर नुकसान हुआ और उनका इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर भी लापरवाही का आरोप लगाते हुए पूरे प्रकरण की जानकारी कार्यवाहक सीएमओ को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।