Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ (हसायन) 14 दिसंबर । मौसम में अचानक आए परिवर्तन के साथ ही कौहरे की दस्तक लोगों की दिनचर्या के साथ-साथ विद्युत विभाग के लिए भी परेशानी का कारण बन गई है। पिछले दो दिनों से पड़ रहे घने कौहरे के चलते 33 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन व इंसुलेटर पर ओस की बूंदें जमने से बार-बार ब्रेकडाउन की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिससे कस्बा हसायन सहित देहात क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो रही है। रविवार की रात करीब ढाई बजे से लेकर दोपहर 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने से कस्बा व देहात क्षेत्र के कई गांव अंधेरे में डूबे रहे। इस दौरान हसायन कस्बे के अलावा इन्द्रनगर सिकतरा, ज्ञानपुर, गढ़ी वीरवल, छीतूपुर, श्यामपुर, नगला दली, श्रीनगर, नगला आल, महासिंहपुर, हैथा रघुनाथपुर, गोपालपुर, नगला रति पूर्वी, पिछौंती, खिटौली, बदनपुर, बनवारीपुर, जगदेवपुर, अब्दुलहईपुर, रसलूपुर, राजनगर, बौनई, इटर्नी, बकायन, मथुरापुर, लोधीपुर पट्टी देवरी, करारमई पट्टी देवरी, सीधामई, नगला डांडा, धुबई, शीतलवाड़ा, नगला कांच, हैदलपुर, अंडौली, नगला शेखा सहित अन्य गांवों की आपूर्ति ठप रही। बिजली न होने से घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ किसान और वाणिज्यिक उपभोक्ता, खासकर आटा चक्की संचालक, काफी परेशान रहे। लगातार दूसरे दिन भी बिजली की आंख-मिचौली से सर्दी में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस संबंध में उपखंड अधिकारी शुभम सिंह ने बताया कि कौहरे के कारण हाईटेंशन लाइन में ब्रेकडाउन की समस्या आ रही है, जिसे दूर करने के लिए समय-समय पर कर्मचारियों को भेजकर आपूर्ति बहाल कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page