
हाथरस 14 दिसंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में यातायात और थाना पुलिस ने धुंध के मौसम को देखते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली, ट्रक, लोडर और अन्य भारी वाहनों सहित लगभग 250 वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाया। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। प्रभारी निरीक्षक यातायात सुभाष यादव ने बताया कि रात के समय होने वाले हादसों को रोकने के लिए पुराने रिफ्लेक्टर टेप को हटाकर नई रिफ्लेक्टिव टेप लगाई गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात पुलिस लगातार ऐसे एहतियाती कदम उठा रही है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इसके अलावा वाहन चालकों को सफर के दौरान विशेष सावधानी, धीमी गति, और वाहनों के बीच उचित दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। इस पहल से हाथरस में धुंध के मौसम में सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने और दुर्घटनाओं की संभावना कम करने में मदद मिलने की उम्मीद है।










