Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 14 दिसंबर । हलवाई खाना स्थित श्री पारसनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़े मंदिर में दो दिवसीय महामस्तिकाअभिषेक व श्री चौसठ रिद्धि महामंडल विधान के पहले दिन बड़ी संख्या में शामिल हुए महिला पुरुषों ने भक्ति भाव से पूजा अर्चना करने के साथ-साथ भक्ति में लीन होकर होकर नृत्य किया। प्रतिष्ठाचार्य राकेश भैया जी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने परिवार की आरोग्यता शांति व कारोबार में सम्रद्धि के लिए तीन विधान अवश्य कराने चाहिए उन्होंने कहा कि मंदिर की चौखट को तीन बार नतमस्तक करने मात्र से से ही तमाम कष्ट दूर हो जाते हैं उन्होंने कहा कि यह देखने में आ रहा है कि अधिकांश लोग मंदिर नहीं जाते हैं ग्रहणियों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है यदि वह चाहे तो पुरुष प्रतिदिन मंदिर जाने के लिए मजबूर हो जाएंगे महिलाओं को आगे आकर पुरुषों बच्चों को प्रेरित करना होगा जिससे बह प्रत्येक दिन मंदिर में आकर दर्शन करे। सर्व प्रथम देव आज्ञा के उपरांत भगवान श्री पारसनाथ को मयंक जैन लोहिया ने बोली लेकर विराजमान कराया,श्री चंद्रप्रभु भगवान अमित जैन लुहाड़िया ने 25000 की बोली लेकर जवकि शांति नाथ भगवान का देव जैन मोनिका जैन ने 5100 की बोली लेकर ,यंत्र विराजमान करने की बोली अलीगढ़ के गिरीश जैन ने 5100 में ली थी । श्री जी के अभिषेक उपरांत दीप प्रज्वलित करने व शांति धारा की बोली संजीव जैन लुहाड़िया अमित लुहाड़िया गिरीश जैन ने 11000,11000 की बोली लेकर जिनवाणी को 9191की बोली लेकर सुनीता जैन ने विराजमान किया था आरती की कल्पना जैन ट्रंक बालो ने 3100में में ली थी सभी ने भक्ति भाव से शांति धारा की थी की। 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य श्री समय सागर जी मुनि महाराज एवं प्रतिष्ठा चार्य बाल ब्रह्मचारी श्री राकेश भैया जी द्वारा चौसठ श्री रिद्धि महामंडल विधान कराया था भक्ति भाव के साथ महिला पुरुषों ने सैकड़ो अर्घ्य चढ़ाये थे।प्रतिष्ठाचार्य श्री राकेश भैया जी द्वारा श्री चौसठ रिद्धि महामंडल विधान के दौरान भक्ति भाव के साथ महिला पुरुष पुरुषों द्वारा अर्ध चढ़ाये थे।आज 15 दिसंबर को महमस्तिक अभिषेक व विधान होगा

इस मौके पर प्रमुख रूप से मंदिर प्रबंधक राकेश जैन, श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन, जितेंद्र जैन कुमार जैन, धन्य कुमार जैन, सोगानी, अनिल जैन, संजीव जैन, भूरा जिनेन्द्र जैन, सिम्पल, आशीष जैन, मोनू पंकज जैन, ट्रंक धीरज जैन, रिंकू, अनिल जैन, मोहित जैन, अंकित जैन, तन्नू जैन, आशीष जैन, मनीष जैन, ट्रॉफी जगबीर सिंह और जीतू जैन, सुरेंद्र जैन, गप्पू नेमीचंद जैन, नितिन जैन, बाल पंडित विशाल जैन, मुकेश जैन, पुनीत जैन, राहुल जैन, सौरभ जैन, अजमेरा प्रधुममन जैन, राज कुमार जैन लोहिया, राहुल जैन, सोगानी आदि सैकड़ो लोग जैन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page