
सिकंदराराऊ 14 दिसंबर । क्षेत्र के दिल्ली–कानपुर हाईवे पर गांव रतिभानपुर के पास घने कोहरे के चलते रविवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। अलीगढ़ के अकराबाद ब्लॉक प्रमुख ठाकुर राहुल सिंह की फार्चूनर कार सड़क के बीचों-बीच खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ब्लॉक प्रमुख सहित तीन लोग घायल हो गए। हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ, जब ब्लॉक प्रमुख ठाकुर राहुल सिंह अपने साथियों शक्ति सिंह, कुलदीप सिंह और विनीत सिंह के साथ लखनऊ स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय जा रहे थे। घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, इसी दौरान हाईवे पर खड़े ट्रक से फार्चूनर टकरा गई। हादसे के बाद पीछे से आ रही दो अन्य गाड़ियां भी आपस में भिड़ गईं, जिससे कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अलीगढ़ भिजवाया। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।










