
हाथरस 14 दिसंबर । हाथरस वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) के सचिव, पूर्व क्रिकेटर एडराजेश शर्मा और पूर्व क्रिकेटर डा मनोज शर्मा के नाती, क्रिकेटर सौरव शर्मा के भतीजे हाथरस VCA के क्रिकेटर गौरव शर्मा के पुत्र मनन शर्मा को जूनियर क्रिकेट (JCC) में OP पेंथर्स दिल्ली ने दस हजार रूपये बेस प्राइज मे खरीदा। इससे शर्मा परिवार मे खुशी का मौहल है। राजेश शर्मा ने बताया कि वह अपनी तीसरी पीढी को देश के लिए क्रिकेट खेलते देखना चाहते है। फिलहाल मनन नोएडा मे फ्रेंड्स एकेडमी मे अभ्यास करता है और नोएडा के रियांन इंटर्नेशनल स्कूल में क्लास 6 में पढ़ता है।










