
हाथरस 14 दिसंबर । थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में जहरखुरानी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 2 लाख 95 हजार रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त महिंद्रा XUV-500 कार बरामद की है। पुलिस के अनुसार, वादी शेर सिंह पुत्र तिलक सिंह निवासी मिरगामई थाना हाथरस जंक्शन ने तहरीर देकर बताया था कि 29 सितंबर 2025 को दो अज्ञात व्यक्तियों ने गेस्ट हाउस बनवाने के नाम पर संपर्क किया। 3 अक्टूबर 2025 को कार्य दिखाने के बहाने उसे गैलेक्सी होटल ले जाकर चाय में नशीला पदार्थ पिलाया गया। इसके बाद रुद्राक्ष के खेल में फंसाकर पांच लाख रुपये ठग लिए गए और पीड़ित को खंदौली ताज एक्सप्रेस-वे पर छोड़ दिया गया। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देश पर पांच टीमों का गठन किया गया। आज रविवार को मुखबिर की सूचना पर आरपीएम बंबा से भूतेश्वर बगीची की ओर जाने वाले रास्ते से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे संगठित गिरोह बनाकर लोगों को बड़े पैसों का लालच देते थे, नशीली गोली खिलाकर रुद्राक्ष के खेल में फंसाते और ठगी की रकम आपस में बांट लेते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में अजय सैनी, हरिकेश और चंद्रपाल निवासी जनपद मथुरा शामिल हैं। अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है, वहीं गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र राघव (थाना कोतवाली नगर) एवं एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक धीरज गौतम सहित पुलिस बल शामिल रहा।










