
हाथरस 13 दिसंबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव जाफराबाद निवासी 65 वर्षीय अजय पुत्र भूदेव प्रसाद, 65 वर्षीय दिनेश पुत्र साहब सिंह और 20 वर्षीय आकाश पुत्र गंगाराम निवासी मदनपुर, थाना खंदौली, जिला आगरा ई-रिक्शा में सवार हो कस्बा हाथरस जंक्शन जा रहे थे। ई-रिक्शा में अन्य लोग भी सवार थे। इसी दौरान गांव जलालपुर के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया। जिससे उसमें सवार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। तीन घायलों को लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलने पर घायलों के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए।














