Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 13 दिसंबर । जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए जनपद में आयोजित चयन परीक्षा में कुल 4602 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 2958 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 1644 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यह प्रवेश परीक्षा जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षकों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की कड़ी निगरानी में परीक्षा कराई गई, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई। परीक्षा के दौरान सरस्वती इंटर कॉलेज हाथरस में 221 उपस्थित व 91 अनुपस्थित रहे। बागला इंटर कॉलेज में 161 परीक्षार्थी उपस्थित और 74 अनुपस्थित पाए गए। आरबीएस पब्लिक स्कूल मुरसान में 325 उपस्थित व 181 अनुपस्थित रहे। सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल सासनी में 364 उपस्थित और 140 अनुपस्थित रहे। केएल जैन इंटर कॉलेज सासनी में 283 उपस्थित व 112 अनुपस्थित रहे। राजकमल पब्लिक स्कूल सिढ़राऊ में 354 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 139 अनुपस्थित रहे। ओएमवी इंटरनेशनल स्कूल हसायन में 335 उपस्थित और 336 अनुपस्थित रहे। सेंट विवेकानंद पब्लिक स्कूल सादाबाद में 314 उपस्थित व 286 अनुपस्थित रहे। बीएस पब्लिक स्कूल सादाबाद में 253 उपस्थित और 276 अनुपस्थित रहे। संत कार्षिनी पब्लिक स्कूल सहपऊ में 346 परीक्षार्थी उपस्थित और 209 अनुपस्थित पाए गए। प्रशासन की ओर से बताया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और व्यवस्थाएं संतोषजनक रहीं तथा परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई।

About Author
Ayog Deepak

Ayog Deepak is an Indian journalist and businessperson who is the chairman and Editor-in-chief of Hamara Hathras News.

View All Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page