
हाथरस 13 दिसंबर । आगरा के थाना अछनेरा क्षेत्र के गांव रायबा निवासी 40 वर्षीय नीरू अपने पति बंटी के साथ चंदपा क्षेत्र के गांव परसारा में अपनी भांजी की शादी में शामिल होने आई थी। इसी दौरान शनिवार की दोपहर को नीरू को हार्ट अटैक आया और वह अचेत हो गई। उसे पति जिला अस्पताल लेकर पहुंचा तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। चंदपा के गांव खेरिया निवासी 40 वर्षीय अनिल पुत्र दलवीर सिंह, कुंवरपुर निवासी 82 वर्षीय महेशचंद्र पुत्र किशोरी लाल, बिसाना निवासी 60 वर्षीय मुक्को पुत्र हाकिम और कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नगला चौबे निवासी 85 वर्षीय रामवती देवी पत्नी कालीचरन को भी परिवार के लोग अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर आए। यहां पर डॉक्टर ने उनको देखा और मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार के लोग शव लेकर अपने-अपने घर चले गए। इन सभी की मौत को लेकर डॉक्टर ने हार्ट अटैक की संभावना जताई।














