
हाथरस 13 दिसंबर । कोतवाली मुरसान के गांव रामगढ़ निवासी नीरज बाइक पर सवार हो मुरसान किसी काम से आया था। वह अपना काम करने के बाद बाइक पर सवार हो वापस अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार युवक को सादाबाद रोड स्थित नगला धर्मा के निकट कार ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। अलीगढ़ में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। नीरज दो भाई थे। जिसमें एक छोटा भाई करनं है। नीरज की शादी 5 साल पहले रजनी देवी के साथ हुई थी। एक बेटा और बेटी है। युवक की मौत की जानकारी होने पर परिजानों का गुस्सा फूट पड़ा। काफी संख्या में गांव के लोग कोतवाली मुरसान में पहुंच गए। लोगों ने मथुरा-बरेली रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। काफी संख्या में गांव के लोग सड़क पर लेट गए। एक युवक चलती गाड़ी के आगे लेट गया। जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए लाठी फटकारीं। जाम के कारण रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर गुस्साए लोग शांत हुए।














