
सासनी 13 दिसंबर । सासनी क्षेत्र में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सहज राजयोग प्रशिक्षण केंद्र, आनंदपुरी कॉलोनी, हाथरस के सानिध्य में ‘मेरा भारत नशा मुक्त भारत’ अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान रूदायन रोड, सासनी से शुभारंभ होकर उच्च माध्यमिक विद्यालय, वैदिक इंटर कॉलेज, दयानंद इंटर कॉलेज, प्रकाश एकेडमी, कन्या इंटर कॉलेज, विद्यापीठ इंटर कॉलेज, चौधरी प्यारेलाल इंटर कॉलेज, चाणक्य पब्लिक स्कूल सहित जरैया, गदाखेड़ा, बनगढ़ जैसे गांवों में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बीके शांता बहन और बीके कोमल बहन के सानिध्य में नशे के विरुद्ध अलख जगाई गई। अभियान में प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार अग्रवाल, प्रमोद कुमार, केबी सिंह, श्रीमती सरोज जैन, सुनील बाबू शाक्य, अशोक पाठक सहित शिक्षक गण उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि इस अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह अभियान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मेडिकल विंग, भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सहयोग से पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है। अभियान में बीके शांता बहन के साथ अभियान के रथी बीके करण, मीडिया कोऑर्डिनेटर बीके दिनेश भाई, अस्मिता बहन, लक्ष्मी बहन, पूजा बहन, गजेंद्र भाई, केशव देव आदि उपस्थित रहे।












