
हाथरस 13 दिसंबर । संत फ्राॅसिस इण्टर काॅलेज में प्री-प्राइमरी बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जहाॅ छोटे-छोटे बच्चे अपनी रचनात्मकता, नृत्य, संगीत से सभी को आंनदित करते रहें। ऐसा लगा जैसे आज छोटे बच्चों की मेहनत और खुशियों का जश्न मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारम्भ दिव्य ज्योति को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रज्वलित करके हुआ। इसके पश्चात नन्हे बच्चों की सांस्कुतिक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। नर्सरी टुलिप के नन्हे बच्चो ने ’स्वागत नृत्य’ प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। एल.के.जी लोटस द्वारा ’जौली जम्परस’ यू.के.जी जैस्मीन ने ’रेट्टो वाइव्स’ नर्सरी डैसी ने जंगल स्टाइल शो, एल.के.जी रोस ने ’मिनी रोकस्टार’ यू.के.जी साल्विया द्वारा ’सपनों के पंख, एल.के.जी साल्विया द्वारा ’जोयफुल जिंगल’ नर्सरी लिली द्वारा ’ बाॅलीवुड मैजिक’ प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। इसके पश्चात ’दक्षता प्रवीण प्रमाण पत्र’ बच्चों को दिये गये यू.के.जी लोटस ने ’गोल्डन फ्रैन्डशिप स्कवैड’ व यू.के.जी. डहेलिया ने ’गोकुलधाम के नन्हे सितारे’ व एल.के.जी डहेलिया ने ’मूव एण्ड मैलोडी शो’ प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के अंत में ’एल. के. जी जैस्मीन ने ’ देश की धड़कन’ कार्यक्रम प्रस्तुत कर वातावरण को देश प्रेम के रंगों से भर दिया मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि आज इन बच्चों की प्रतिभा व मेहनत से मुझे खुशी हुई। मैं इन नन्हे बच्चों के सुखद भविष्य की शुभ कामनाए करती हूँ। तथा बच्चों द्वारा दी गई सभी प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशांस की। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि हमारे ये नन्हे बच्चे विश्व में हाथरस का नाम करें। यहाॅ आकर मेरी पुरानी यादे ताजा हो गई, मेरे दोनो बच्चों ने भी यहाॅ से शिक्षा प्राप्त की है। और अभिभावको को विश्वगुरू बनाने के लिये बच्चो को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने का संदेश दिया।इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि फादर अरूण ने सभी बच्चों के कार्यक्रमों की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा सभी शिक्षक-शिक्षकाओं की प्रशंसा की जिन्होंने इस कार्यक्रम को इतना रोचक बनाने में बहोत मेहनत की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर प्रकाश ने सभी का आभार व्यक्त किया। तथा मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि को पधारने पर धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन स्कूल एथम, तथा राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय प्राॅगण अभिभावको मीडिया कर्मियों के साथ खचाखच भरा हुआ था।













