
हाथरस 13 दिसंबर । भारत-पाकिस्तान युद्ध 1971 में दुश्मनों से लोहा लेने वाले और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के बहादुर योद्धा स्वर्गीय श्री आशा राम भारती ने 91 वर्ष की आयु में दिनांक 8 दिसंबर को अंतिम सांस ली। आज शहर के अलीगढ़ रोड की इंद्रानगर कॉलोनी स्थित उनके पुत्र असिस्टेंट कमांडेंट आईटीबीपी महेश कुमार भारती के निवास पर स्व. श्री आशा राम भारती की अंत्येष्टि/शोकसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके परिवारजन और शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में उनके पुत्र रमेश चंद्र भारती (पूर्व मुख्य प्रबंधक एसबीआई), सुरेश चंद्र भारती (जज, उपभोक्ता फोरम), दीपक भारती (न्याय विभाग), पौत्र गगन कुमार भारती (अपर जिला न्यायाधीश) के साथ-साथ शहर के प्रमुख लोग जैसे राजेश दिवाकर (पूर्व सांसद), कमलेश कुमार (पुलिस उपाधीक्षक), रामनारायण काके (पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सपा), विष्णु दयाल, राधेश्याम केथिया, अतर सिंह, राजेंद्र कुमार गुप्ता, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, प्रदीप जैन, दीपक बी.आर. शर्मा आदि शामिल रहे।

विशेष सम्मान के रूप में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सतवीर सिंह ने स्व. श्री भारती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। स्व. श्री आशा राम भारती के साहस, वीरता और सेवा भाव को हमेशा याद किया जाएगा।















