
हाथरस 13 दिसंबर । आगरा रोड स्थित डीआरबी के खेल मैदान पर चल रहे आरके अग्रवाल जैन मेमोरियल ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को घातक वॉरियर्स ने चार विकेट से जीता लिया। आरवीएस इलेवन आगरा ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरबीएस इलेवन आगरा की शुरुआत खराब रही 83 रनों पर उन्होंने अपने पांच महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। उसके बाद कृष कश्यप व निखिल यादव के बीच 95 रनों की शानदार साझेदारी की। उसके बदौलत आरबीएस इलेवन आगरा की टीम ने 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। जिसमें निखिल यादव ने 58 व कृष कश्यप ने 39 रनों का योगदान दिया। घातक वॉरियर्स की तरफ से जतिन मावी ने 3 व नितिन यादव ने 2 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी घातक वॉरियर्स ने 18.3 ओवरों में चार विकेट शेष रहते आसानी से मैच को जीत लिया, जिसमें राहुल कुमार ने 32 व मोहित ने 34 रनों का योगदान दिया। वही जतिन मावी ने नाबाद टीम के लिए 18 रन बनाए और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा। जतिन मावी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आरबीएस इलेवन आगरा की तरफ से मयंक शर्मा ने दो विकेट प्राप्त किये। मैच की कमेंट्री सौरव अग्रवाल जैन व सुनील बेनीवाल द्वारा की गई। मैच की अंपायरिंग डॉ मनोज शर्मा व कृष्ण कुमार द्वारा की गई। मैच के दौरान राकेश सिंह, कप्तान, मार्शल, आयोग दीपक, मीरा अग्रवाल, प्रभु दयाल दीक्षित, वैभव जैन, शेखर कश्यप, सौरभ चंद्रा, दीपक गुप्ता, नितिन मिश्रा, विकास शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।














