
हाथरस 12 दिसंबर । हाथरस के कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अतुल वत्स ने की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निदान करने, नए आधार कार्ड बनाने की गति तेज करने और कार्यों में सटीकता बनाए रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पंजीकरण और अद्यतन केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएँ समय पर उपलब्ध कराई जाएँ। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि 0-5 वर्ष के बच्चों का आधार नामांकन सही ढंग से किया जाए और किसी प्रकार की त्रुटि न हो। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने आधार का अद्यतन कराएँ, क्योंकि आधार डिजिटल पहचान के रूप में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पाने के लिए आवश्यक है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक, परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उप निदेशक कृषि, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी और समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।















