
हाथरस 12 दिसंबर । हाथरस के कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास कार्यों की रैंकिंग से संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अतुल वत्स ने की। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को रैंकिंग में अपेक्षित सुधार लाने और सभी कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि फैमिली आईडी निर्माण में प्रगति अपेक्षित न होने पर अभियान चलाकर छूटे हुए व्यक्तियों की शीघ्र जनरेशन सुनिश्चित की जाए। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर वास्तविक स्थिति का जायजा लेने और प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि निरीक्षण कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को अवशेष कार्य समयबद्ध पूरा करने, जल निगम को जल जीवन मिशन के कार्य शीघ्र पूरा करने और खोदी गई सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक, परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उप निदेशक कृषि, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता विद्युत/जल निगम, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।















