
हाथरस 12 दिसंबर । हाथरस कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के तहत निजी घरेलू आवासों पर रूफटॉप सोलर पावर प्लांट की स्थापना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को वेंडरों से समन्वय स्थापित करने, निर्धारित लक्ष्य समय पर पूरा करने और योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना ऊर्जा सुरक्षा, आर्थिक बचत और पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है, तथा कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर सर्वेक्षण कर छतों का मूल्यांकन समयबद्ध तरीके से पूरा करें, लाभार्थियों की सूची सटीक और पारदर्शी बनाई जाए। वेंडरों से कहा गया कि वे गुणवत्ता सुनिश्चित करें और आवेदन प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें। साथ ही बैंक लोन के आवेदन हेतु अद्यतन सूची उपलब्ध कराकर लंबित आवेदनों को प्राथमिकता दें। अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में हाथरस में 1 लाख घरेलू आवासों पर ऑन-ग्रिड सोलर पावर प्लांट लगाने का लक्ष्य है। योजना में 1 कि.वा., 2 कि.वा. और 3 कि.वा. क्षमता के संयंत्रों के लिए केंद्र और राज्य सरकार से सब्सिडी दी जाएगी। संयंत्र से प्रतिदिन 4-5 यूनिट बिजली उत्पादन होगी, जिससे मासिक बिल में 840 रुपए तक की बचत होगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उप निदेशक कृषि, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत और वेंडर उपस्थित रहे।















