
हाथरस 12 दिसंबर । सादाबाद के मोहल्ला व्यापारियान निवासी यासीन कुरैशी पुत्र इस्माइल ने अपनी बेटी रिजवाना की शादी वसीम पुत्र आमीन निवासी बजीरपुरा थाना हरीपर्वत आगरा के साथ 29 मार्च 2018 में की थी। पिता ने बेटी की शादी में करीब छह लाख रुपए खर्च किए थे। आरोप है कि वसीम अतिरिक्त दहेज में कारोबार के लिए एक लाख रुपए की मांग करने लगा। मांग पूरी न होने पर बेटी को परेशान करने का आरोप है। पिता ने पंचायत के माध्यम से बेटी की ससुराल के लोगों को काफी समझाया, लेकिन वह नहीं माने और बेटी को लगातार प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि 13 जून 2025 की दोपहर को करीब 2 बजे पति व ससुराल के लोग बेटी को उसके तीनों नाबालिग बच्चों के साथ मौहल्ले के बाहर छोडकर चले गये। आरोप है कि जाते-जाते बोला कि अगर बिना अतिरिक्त दहेज के तू हमारे यहां आई या फिर तुझे हमारे यहां कोई करने आया तो जान से मार देंगे। इस मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस जांच में जुटी है।















