
हाथरस 12 दिसंबर । शहर के मोहल्ला श्रीनगर निवासी 70 वर्षीय सत्यवती देवी पत्नी मदन लाल की आधी रात को एकदम से हालत बिगड़ गई। परिलन अचेत हालत में वृद्धा को रात को करीब 12:45 बजे जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। इसके अलावा वीर नगर निवासी 70 वर्षीय विनोद पुत्र रामजीलाल को परिजन सुबह करीब चार बजे जिला अस्पताल अचेत हालत में लेकर आए। दोनों को डॉक्टर ने देखा और मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार के लोग शव लेकर घर चले गए।















