
हाथरस 12 दिसंबर । हाथरस में मानव कल्याण सामाजिक संस्था ने मुख्यमंत्री से नहर के किनारे रहने वाले किसानों और मछली पालन करने वालों को नहर का पानी निःशुल्क उपलब्ध कराने का निवेदन किया है। संस्था ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बताया कि किसानों और मछली पालकों के लिए नहर का पानी जीवनदायिनी है और इसके बिना उनकी फसलें और मछली पालन प्रभावित हो रहे हैं। संस्था ने कहा कि निःशुल्क पानी मिलने से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और क्षेत्र में विकास तथा खुशहाली आएगी। इसके अलावा, नहर के किनारे कुलाबा लगाने की अनुमति और आर्थिक सहायता प्रदान करने का भी अनुरोध किया गया है, जिससे किसान अपनी जमीन का बेहतर उपयोग कर सकें। संस्था ने पत्र में यह भी कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए और योजनाओं को लागू करने तथा किसानों और मछली पालकों की समस्याओं का समाधान करने की आवश्यकता है।















