
हाथरस 12 दिसंबर । हाथरस में आज आयकर विभाग द्वारा अग्रिम कर जमा करने को प्रोत्साहित करने हेतु एक आउटरीच प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में आयकर अधिकारी सुधीर कुमार ने अग्रिम कर पर प्रकाश डालते हुए करदाताओं को नियमानुसार कर जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि हाथरस में फूड, टेक्सटाइल और मेडिकल सेक्टर में पिछले वर्ष की तुलना में अग्रिम कर में गिरावट देखी गई है। इसके अलावा लम्बित बकाया मांग को जमा कराने का भी अनुरोध किया गया। कार्यक्रम में आयकर अधिकारी रंजना अग्रवाल, कर अधिवक्ता विनोद कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ सीए गिरधर गोपाल, अधिवक्ता अलका अग्रवाल, मर्चेंट चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रदीप गोयल, हींग एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सीए रामअवतार अग्रवाल, राकेश बंसल और आयकर निरीक्षक विवेक सिंह ने भी करदाताओं को अग्रिम कर जमा करने का आग्रह किया। इस मौके पर विभाग के तैजप्रकाश मीना और कुमारी पूनम, साथ ही करदाताओं के प्रतिनिधि सीए मनीष टालीवाल, प्रवीण जैन, लोकेश वार्ष्णेय, अमन अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता में कन्हैयालाल वार्ष्णेय और अधिवक्ता विनोद अग्रवाल का सराहनीय योगदान रहा। मंच का संचालन आयकर कार्यालय अधीक्षक अभिनय सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन आयकर निरीक्षक प्रशांत गहलोत द्वारा प्रस्तुत किया गया।















