
हाथरस 12 दिसंबर । सरकार की मंशा के अनुरूप कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए प्रदेश में 57 मुख्यमंत्री मॉडल कॉम्पोज़िट विद्यालयों का निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में स्टेट ट्रांसफॉर्मेशन कमीशन, नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ द्वारा शोध अधिकारी हरिओम शुक्ला को जनपद हाथरस में निर्माणाधीन विद्यालयों के स्थलीय एवं भौतिक निरीक्षण हेतु नामित किया गया है। शुक्रवार 12 दिसंबर 2025 को हरिओम शुक्ला द्वारा मुख्यमंत्री मॉडल कॉम्पोज़िट विद्यालय, वर्द्धारी, हाथरस का स्थलीय निरीक्षण किया गया। यह विद्यालय ओएनजीसी के सीएसआर फंड से जनपद हाथरस सहित प्रदेश के कुल पाँच जनपदों में निर्माणाधीन है। निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस, कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता हिमालय सिंह एवं अवर अभियंता सत्य प्रकाश उपस्थित रहे। निरीक्षण में कार्यदायी संस्था को कार्य की गति और गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही एक-दो स्थानों पर हनीकॉम्बिंग पाए जाने पर उसे तत्काल सही तकनीक से ठीक कराने के निर्देश दिए गए। वर्तमान में विद्यालय निर्माण की भौतिक प्रगति 31 प्रतिशत दर्ज की गई है।












