
हाथरस 12 दिसंबर । सिकंदराराऊ में 11 दिसंबर की रात लगभग 7 बजे कोचिंग से पढ़कर लौट रही दो किशोरियों के साथ बाइक सवार तीन युवकों में से एक ने पीछे से आकर अश्लील हरकत की और एक किशोरी के कान पर थप्पड़ मार दिया, जिससे उसका कान फट गया और खून बहने लगा। घटना के तुरंत बाद किशोरी के पिता ने सिकंदराराऊ कोतवली में तहरीर दी। रात ही एसओजी टीम हाथरस से पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल के बाद पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में अंकुश पुत्र नरेश, निवासी न्यू कॉलोनी, एटा रोड, सिकंदराराऊ, और हिमांशू पुत्र पवन यादव, निवासी सराय, थाना सिकंदराराऊ शामिल हैं। कोतवाल शिवकुमार शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। तीसरे आरोपी की तलाश भी जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।















