
हाथरस 12 दिसंबर । आज आगामी राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान (14 दिसंबर 2025) के तहत जनपद स्तरीय रैली का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी श्री पी.एन. दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में सेठ हरचरण दास गर्ल्स इंटर कॉलेज, रामबाग इंटर कॉलेज और अक्रूर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। रैली मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से शुरू होकर मोहनगंज, घंटाघर, बैनीगंज, पंजाबी मार्केट और तालाब चौराहा होते हुए पुनः मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव राय, एसीएमओ डॉ. राजीव गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एम.आई. आलम, एसएमओ (WHO) डॉ. प्रीति रावत, प्रभारी चिकित्साधिकारी अरबन डॉ. मनोज कुमार, अरबन हेल्थ कोऑर्डिनेटर श्री पुष्पेंद्र वीर सिंह, वीसीसीएम श्री दिनेश सिंह, JSI कोऑर्डिनेटर श्री सतेंद्र कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान जनपद में 760 पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से 0–5 वर्ष के 2,85,095 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। बूथ दिवस पर छूटे हुए बच्चों को 514 हाउस-टू-हाउस टीम द्वारा घर-घर जाकर पोलियो खुराक से आच्छादित किया जाएगा। अभियान की निगरानी के लिए 173 पर्यवेक्षक, 32 सेक्टर चिकित्सा अधिकारी और 8 जनपद स्तरीय अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। सीएमओ ने सहयोगी विभागों से सभी बूथों को सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक संचालित करने और साफ–सफाई की समुचित व्यवस्था कराने का अनुरोध किया। वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एम.आई. आलम ने जनपदवासियों से अपील की कि वे अपने 0–5 वर्ष के बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में नजदीकी पोलियो बूथ पर लाकर दो बूंद जीवन की अवश्य पिलाएँ।











