
हाथरस 12 दिसंबर । आगरा रोड स्थित डीआरबी मैदान पर चल रहे स्वर्गीय आर.के. अग्रवाल जैन मेमोरियल ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट के छठवें दिन खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एस वॉरियर्स ने एसपी अकादमी को 54 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। एसपी अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। एस वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए, जिसमें गौरव कुमार ने 45 गेंदों में 2 चौकों और 13 छक्कों की मदद से 104 रनों की तूफ़ानी शतकीय पारी खेली, जबकि विशाल बंसल ने 20 गेंदों पर 32 रन जोड़े। एसपी अकादमी की ओर से प्रशांत ठाकुर और जयवीर चौधरी ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसपी अकादमी की टीम 148 रनों पर ही सिमट गई, जिसमें सिर्फ जयवीर चौधरी ही चमके और उन्होंने 32 गेंदों में 4 चौकों व 8 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए। एस वॉरियर्स की ओर से गौरव कुमार और गजेंद्र ने दो-दो विकेट चटकाए। शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए गौरव कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच की अंपायरिंग राहुल कुमार, कृष्ण कुमार और नवाब ने की, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग अजय उपाध्याय व दिव्यांश दीक्षित तथा कमेंट्री सौरभ अग्रवाल जैन व गोपाल पौनिया ने की। मैच के दौरान गौरव पचौरी, कप्तान मार्शल, दीपक, मीरा अग्रवाल, राकेश सिंह, प्रभुदयाल दीक्षित, वैभव जैन, शेखर कश्यप, सौरव चंद्रा, दीपक गुप्ता, नितिन मिश्रा, महादेव शरण और अटल कवि रवि सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।















