
सासनी 11 दिसंबर । सासनी के कंकाली मंदिर के निकट गुरुवार की देर शाम ईको और एक कार में भिड़ंत हो गई। कार सवार आगरा के कमला नगर निवासी विरेंद्र और विवेक अलीगढ़ एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। ईको सवार हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। गनीमत रही कि किसी के चोट नहीं आई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों क्षतिग्रसत वाहनों को रोड से हटवाया।















