
हाथरस 11 दिसंबर । कोतवाली सदर इलाके के सादाबाद गेट बस स्टैंड निवासी गोलू पुत्र नवल लाल एसएस फिटनेस सेंटर में जिम करता है। आरोप है कि यहां पर ओवेस, उसका दोस्त सामी, फना भी जिम कर रहे थे, जिम में गाना बज रहा था, गोलू ने गाना बंद करने को कहा तो ओवेस के साथ जो दो व्यक्ति समी और फना ने उसका हाथ पकडा और मारपीट की। आरोप है कि राड से मारने का प्रयास भी किया। बाहर मिलने पर मारने की धमकी देने का भी आरोप है। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।















