
हाथरस 11 दिसंबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव मिर्गामई निवासी शेर सिंह पुत्र तिलक सिंह मिस्त्रियों के साथ गोकुल धाम कलोनी मेण्डू रोड़ हाथरस में बिडिंग निर्माण का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान वहां पर दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दो अनजान व्यक्ति आये और गेस्ट हाउस बनवाने की कहकर सम्पर्क नम्बर ले गये। कुछ दिनों बाद सुबह करीब 9:30 बजे एक मोबाइल नम्बर से कॉल आया। उस समय वह दूसरी साइड काम कर रहे थे। शातिर उसे सोखना रोड़ पर कार्य दिखाने ले गये, उसके बाद दोनों व्यक्तियों के साथ बाइक पर बैठ कर चले गए। इसके बाद उसका एक साथी ई-रिक्शा में बैठाकर शेर सिंह को तालाब चौराहे पर पुल के नीचे ले गया। तीसरा व्यक्ति तालाब चौराहे पर मिठाई के डिब्बे लेकर आया। जिसे खाकर शेर सिंह का नशा हो गया। तीनों व्यक्ति उसे ई-रिक्शा से गैलेक्सी होटल के कमरा नम्बर 102 में ले गये, वहां एक आदमी और आया। चारों लोगों ने उसे चाय पिलाई। जिसके बाद कमरे में पड़ा रहा और दोपहर करीब 01:30 बजे आंखें खोलीं तो शेरसिंह का मानसिक सन्तुलन ठीक नहीं था। इसके बाद उनका एक पांचवां साथी भी वहां पर आ गयज्ञ। शातिर कहने लगे कि तुझे रुद्राक्ष का खेल बताएगें। इसके बाद रुद्राक्ष उठवाते हैं वो कहता गया और शेर सिंह करता गया। उसने कहा कि आप बीस लाख जीत गये हैं, पांच लाख रूपये मंगाओ और बीस लाख ले जाओ। यहां पर शातिरों ने शेर सिंह से कहा कि अपनी पत्नी को कॉल करने का कहा। जिसके बाद पत्नी एक लाख सत्तर हजार रूपये और सोने चांदी के आभूषण लेकर आ गई। ऋषभ जनसेवा केन्द्र चौबे महादेव हाथरस के यहां गहने गिरवी रखकर तीन लाख पच्चीस हजार रूपये ले लिये। जनसेता केन्द्र वाले ने शेर सिंह को पत्नी के फोन से बुलवाया कि वह यहां आ जायेंगे, तभी रूपये देंगे। जिसके बाद गैलेक्सी होटल से दो लोग ई-रिक्शा से ऋषभ जनसेवा केन्द्र पर ले आये और वो दूसरी तरफ फाटक के खड़े रहे। जिसके बाद शेर सिंह से दोनों लोगों ने रिक्शा में बैठाकर तालाब चौराहा पर लोकर पांच लाख रूपये ले लिए। इसके बाद पत्नी को चकमा देने के लिए करीब 15 मिनट तक रिक्शा हाथरस में घुमाते रहे। शातिर शेर सिंह को कार में बिठा कर ले गए और खंदौली के निकट बेहोशी की हालत में छोड़ गए। होश आने पर शेर सिंह अपने घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी। शातिरों ने शेर सिंह को नशीला पदार्थ कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर जाल बुनकर पांच लाख की ठगी की है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस जांच में जुटी है।















