
हाथरस 11 दिसंबर । शहर में 27 वर्षों से लंबित ट्रांसपोर्टनगर की मांग को लेकर गुरुवार को हाथरस गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सभी ट्रांसपोर्टरों ने एक स्वर में ट्रांसपोर्टनगर के निर्माण की मांग उठाई और शहर में बढ़ती समस्याओं पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि उन्हें प्रतिदिन नो पार्किंग और नो एंट्री चालान, जाम की समस्या और ट्रैफिक पुलिस द्वारा कथित उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं के कारण ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के संचालन में गंभीर कठिनाइयाँ उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्षों से इस मुद्दे को उठाने के बावजूद किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस पर ध्यान नहीं दिया। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष नवजोत शर्मा और सचिव अमित बंसल ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सरकार ने तत्काल प्रभाव से ट्रांसपोर्टनगर बनाने की दिशा में कदम नहीं उठाया, तो जिले के सभी ट्रांसपोर्टर एकजुट होकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। बैठक की अध्यक्षता नवजोत शर्मा ने की, जबकि अमित बंसल ने सचिव के रूप में कार्यभार संभाला। इस दौरान राहुल गुप्ता, प्रदीप सारस्वत, सुमित बंसल, अमित गुप्ता, गौख छावड़ा, राजू मलिक, अरुण जैन, पीयूष अग्रवाल, नीतेश गुप्ता, सागर मलिक और सतीश राणा सहित जिले के कई अन्य ट्रांसपोर्टर उपस्थित रहे।










