सिकंदराराऊ 11 दिसंबर । ओएमबी इंटरनेशनल स्कूल में इनोवेटिव स्टार्ट-अप एक्सपो का आयोजन अत्यंत भव्य, प्रेरणादायी और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। सुबह से ही विद्यालय परिसर छात्रों की रचनात्मकता, वैज्ञानिक सोच और ऊर्जा से भर गया। यह एक्सपो केवल एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि छात्रों के भीतर छिपे नवाचार, कौशल और वैज्ञानिक समझ का प्रतीक बनकर उभरा। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को ऐसा मंच प्रदान करना था जहाँ वे वास्तविक जीवन की समस्याओं का विश्लेषण कर उनके समाधान प्रस्तुत कर सकें और भविष्य में देश के सफल नवोन्मेषक व उद्यमी बन सकें। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के निदेशक श्री ओमप्रकाश यादव, प्रबंधक श्री सुभाष यादव और प्रधानाचार्य श्री दीपक सेंगर द्वारा फीता काटकर किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि नवाचार और तकनीकी प्रगति के इस युग में ऐसे आयोजन छात्रों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और समस्या समाधान कौशल विकसित करते हैं। उन्होंने ओएमबी इंटरनेशनल स्कूल की इस पहल की भी सराहना की, जो छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ वास्तविक जीवन कौशल भी प्रदान करता है। इस पूरे आयोजन का सफल पर्यवेक्षण सृष्टि राजपूत द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया, जबकि श्री सोनू वर्श्नेय, श्री आलोक यादव, श्री अमन शर्मा और श्री मोहम्मद हसीन ने व्यवस्था, संचालन और छात्रों के मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। विद्यार्थियों अमित, आदर्श, राम कुमार, भूमि सिंह, हिमांशी, आयुषी, महिमा, सृष्टि जादौन, शालू शर्मा, प्रियं अग्रवाल, आयुष कुमार, डौली कुमारी कीर्ति, अना, सृष्टि कश्यप और खुशी ने विविध स्टार्ट-अप मॉडल प्रस्तुत किए। इन मॉडलों में छात्रों ने तकनीकी सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, उद्यमिता, सामाजिक समस्याओं के समाधान और दैनिक जीवन को सरल बनाने वाले अभिनव विचार प्रदर्शित किए। उद्यमिता आधारित स्टार्ट-अप में कुछ विद्यार्थियों ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त करने, छोटे व्यवसायों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने, स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुँचाने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाले अनूठे सुझाव पेश किए। इस एक्सपो ने स्पष्ट किया कि छात्र विज्ञान के साथ-साथ अर्थव्यवस्था, समाज और विकास के गहरे संबंधों को भी समझते हैं।
अंत में सभी अतिथियों, अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। प्रधानाचार्य श्री दीपक सेंगर ने कहा कि नवाचार भविष्य की परिकल्पना का आधार है और ऐसे मंच छात्रों को अपने विचारों को बड़े स्तर पर लागू करने की प्रेरणा देते हैं। निदेशक श्री ओमप्रकाश यादव और प्रबंधक सुभाष यादव ने कहा कि विद्यालय हमेशा छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान और व्यवहारिक अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है। पूरा दिन छात्रों की ऊर्जा, प्रस्तुति और नवाचार क्षमता के कारण प्रेरणादायी रहा। यह एक्सपो इस बात का प्रमाण बनकर उभरा कि ओएमबी इंटरनेशनल स्कूल अपने छात्रों को केवल शिक्षित ही नहीं करता, बल्कि उन्हें भविष्य का नवोन्मेषक, जिम्मेदार नागरिक और स्वप्नद्रष्टा बनने की दिशा में निरंतर प्रेरित करता है।










