
हाथरस 11 दिसंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने आज पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में जिला के शीर्ष दुर्घटना-संवेदनशील थानों पर गठित क्रिटिकल कॉरिडोर टीम (CC Team) के साथ बैठक की। बैठक का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को कम करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देना और टीमों के कर्तव्यों को स्पष्ट करना था। बैठक में क्षेत्राधिकारी यातायात हिमांशु माथुर, प्रभारी निरीक्षक यातायात सुभाष यादव, क्रिटिकल टीम के सदस्य और बांग्ला जिला चिकित्सालय के डॉ. के.के. सिंह उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के अधिक दुर्घटना वाले पाँच थानों जिनमें थाना सिकन्दराराऊ, थाना हाथरस जंक्शन, थाना सासनी, थाना चंदपा और थाना सादाबाद को क्रिटिकल कॉरिडोर के रूप में चिन्हित किया गया है, और इन थानों पर विशेष टीमों का गठन किया गया है। प्रभारी निरीक्षक यातायात ने टीम के सदस्यों को उनके कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और आवश्यक उपकरण जैसे स्पीड लेजरगन, ब्रेथ एनालाइजर, डेसीबल मीटर, बॉडीवार्न कैमरा आदि आवंटित किए गए। वहीं, डॉ. के.के. सिंह ने टीम को प्राथमिक उपचार (First Aid) के प्रशिक्षण से अवगत कराया। क्रिटिकल कॉरिडोर टीम के मुख्य दायित्वों में शामिल हैं क्रैश पॉइंट्स पर वाहनों की चेकिंग और प्रवर्तन कार्य करना, रात्रि में भारी वाहनों के चालकों की नींद या थकान की स्थिति जांचना, चौराहों पर अतिक्रमण रोकना, मार्ग के किनारे खड़े खराब वाहनों को हटवाना, यातायात उपकरणों का समुचित उपयोग सुनिश्चित करना और ढाबा, होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज हाल या पेट्रोल पंप के सामने रोड पर वाहन पार्किंग रोकना ताकि मुख्य मार्ग बाधित न हो। पुलिस अधीक्षक ने टीमों को निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली क्षति को कम करने हेतु सतर्कता और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।










