
हाथरस 11 दिसंबर । कलेक्ट्रेट सभागार हाथरस में आयोजित जिला सैनिक बंधु समिति की बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रकाश चन्द्र ने भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सैनिकों और उनके परिवारों की सेवा करना प्रशासन की जिम्मेदारी है, इसलिए कोई भी शिकायत लंबित नहीं रहनी चाहिए। बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडेंट रघुवीर सिंह ने नवंबर 2025 तक की कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें 12 सेवानिवृत्त सैनिकों और 2 शहीद सैनिकों की पत्नियों को पहचान पत्र जारी करना, 2 पूर्व सैनिकों के नाम डीजीआर दिल्ली को रोजगार हेतु भेजना, 5 आवेदन पुलिस/प्रशासन को प्रेषित करना, 4 युवाओं को सेना भर्ती हेतु रिलेशन प्रमाणपत्र देना, 6 आश्रितों की पारिवारिक पेंशन की कार्यवाही, 7 आश्रितों को कोर्स हेतु प्रमाणपत्र जारी करना और 8 पार्ट-टू ऑर्डर जारी करना शामिल रहा। इसके अलावा द्वितीय विश्व युद्ध के 4 सैनिकों/पत्नियों को ₹6000 प्रति माह तथा कारगिल शहीदों की विधवाओं को ₹7500 और माता-पिता को ₹5000 प्रतिमाह पेंशन वितरित की गई। साथ ही 85 आश्रितों को छात्रवृत्ति, 1 विवाह अनुदान ₹50,000, एक अन्य विवाह अनुदान ₹1 लाख एवं 3 आश्रितों को एजीआई बीमा राशि प्रदान की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, भूतपूर्व सैनिक तथा शहीद सैनिकों के आश्रित उपस्थित रहे।















